भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिन से लगातार जारी संघर्ष के बाद शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया गया. हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं है. संघर्ष विराम के बाद भी पाकिस्तान ने सीमा के कई हिस्सों पर गोलीबारी की है. साथ ही एलओसी पार से भारत के कई शहरों में संभावित ड्रोन अटैक किया गया. इस बीच श्रीनगर में बड़ा विस्फोट होने की खबर भी आई है जो कि साफ तौर पर तथ्यहीन और भ्रामक है.
भारतीय सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में किसी भी विस्फोट होने की खबर को खारिज किया है. सेना ने कहा, ‘मैं फिर से स्पष्ट कर दूं कि श्रीनगर में कोई विस्फोट नहीं हुआ. कुछ ड्रोन आए थे. कुछ समय बाद स्थिति की पुष्टि की जाएगी.’ सेना के बयान में आगे यह भी स्पष्ट किया गया कि अब नियंत्रण रेखा पर कोई गोलीबारी नहीं हो रही है. सीमा पार से पहले ऐसा हुआ था.
‘लाल चौक के आसपास ड्रोन का कोई मलबा नहीं’
इस बीच जम्मू कश्मीर में लाल चौक के आसपास ड्रोन का मलबा मिलने की खबर आई. जो सरासर गलत है. सीआरपी टीम को मौके पर ऐसे को साक्ष्य नहीं मिले हैं. पाकिस्तान लगातार भारतीय क्षेत्रों में विस्फोट और हमले को लेकर अफवाह फैला रहा है. पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से भारत के लोगों को भटकाने का हर संभव प्रयास करने में लगी है. भारतीय सेना ने कई सबूत के जरिए इसे निराधार करार दिया है.
पाक ने सीजफायर का घोर उल्लंघन किया- MEA
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का घोर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है. सेना स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और किसी भी स्थिति के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच आज शाम एक सहमति बनी. लेकिन पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया जा रहा है.
विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर घुसपैठ से निपट रही है. यह घुसपैठ बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए.