भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर का ऐलान किया गया था. हालांकि इसके तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. जिसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि सेना स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी तरह से पाकिस्तान जिम्मेदार है. पाकिस्तान को स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए और तुरंत इससे बाहर निकलने की तैयारी करनी चाहिए.
विक्रम मिस्री ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि संघर्ष विराम लागू करने को लेकर DGMO स्तर पर बनी सहमति का पाकिस्तान ने उल्लंघन किया है. जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. सरकार ने सेना को ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं.
पाकिस्तान ने किया समझौते का उल्लंघन
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अपने बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच आज शाम एक सहमति बनी थी. लेकिन इसके कुछ घंटे बाद से ही पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया जा रहा है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और इस सीमा घुसपैठ से निपट रही है.
सख्त कदम उठाने के आदेश
उन्होंने कहा कि यह घुसपैठ बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए. सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी घुसपैठ से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक
बता दें कि शनिवार को सैन्य कार्रवाई खत्म करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन देखे जाने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को उन्हें मार गिराने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर और जम्मू प्रांत में हुई घटनाओं ने हाल ही में घोषित सीजफायर के उल्लंघन की गंभीर चिंता पैदा कर दी है. वायु रक्षा बलों ने बटवारा पड़ोस के ऊपर उड़ रहे एक ड्रोन को मार गिराया, जो एक सैन्य ठिकाने के करीब था. अधिकारियों ने पुष्टि की कि ड्रोन को मार गिराया गया है.