Jammu kashmir nagrota military station firing infiltration attempt failed sentry indian army

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद जम्मू कश्मीर के नगरोटा मिलिट्री स्टेशन में घुसपैठ की कोशिश की गई. मिलिट्री स्टेशन पर तैनात संतरी ने समय रहते एक चुनौती जारी कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान हुई फायरिंग में संतरी को मामूली चोटें आई हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर पर करारा हुआ. हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया और जम्मू कश्मीर के नगरोटा में घुसपैठ की कोशिश की. नगरोटा मिलिट्री स्टेशन पर तैनात एक संतरी ने देर रात समय रहते कार्रवाई करके संभावित घुसपैठ को विफल कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से काफी देर तक भीषण गोलीबारी हुई.

भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर नगरोटा में संभावित घुसपैठ की कोशिश की जानकारी दी. व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा, ‘परिधि के पास संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए, नगरोटा मिलिट्री स्टेशन पर सतर्क संतरी ने एक चुनौती जारी की, जिसके कारण संदिग्ध के साथ कुछ देर तक गोलीबारी हुई. संतरी को मामूली चोटें आईं.’ वहीं, इसके बाद सेना की ओर से इलाके में तलाशी अभियान चलाई जा रही है.

Leave a Comment