India Pakistan tension Blackout ends in Srinagar and Punjab Ferozepur

भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर के ऐलान के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया. फायरिंग के बाद से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया था. हालांकि पूरे श्रीनगर और पंजाब के फिरोजपुर में ब्लैकआउट खत्म कर दिया गया. लेकिन एहतियात के तौर पर पंजाब के कई जिलों में फिर से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.

बता दें कि रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की गई. राजौरी में शेलिंग की गई. वहीं उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ. फायरिंग के बाद से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया.

बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द

सीजफायर के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द कर दिया था. लेकिन, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया. बॉर्डर वाले जिलों की बिजली काट दी गई है. लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं इसके बाद एक बार फिर डल लेक का इलाका, श्रीनगर और पंजाब के फिरोजपुर में ब्लैकआउट खत्म कर दिया गया है.

ब्लैकआउट के आदेश लागू

पंजाब सरकार ने शनिवार को कुछ जिलों में फिर से ब्लैकआउट के आदेश लागू कर दिए हैं.यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल संघर्षविराम पर सहमति होने के कुछ ही घंटे बाद एहतियात के तौर पर उठाया गया. इससे पहले जिला प्रशासन ने ब्लैकआउट और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों को वापस ले लिया था.होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, पटियाला, मोगा और मुक्तसर जिलों में ब्लैकआउट उपाय लागू किए गए हैं.

प्रशासन ने लोगों से की अपील

उपायुक्त (अमृतसर) साक्षी साहनी ने कहा, चूंकि सीजफायर उल्लंघन की खबरें आ रही हैं, इसलिए हम आज अलर्ट पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम ब्लैकआउट करेंगे. मैं सभी को सलाह देती हूं कि अगर जरूरत पड़ी तो कृपया ब्लैकआउट लागू करने के लिए तैयार रहें और घर पर रहें. कृपया पटाखे न फोड़ें. हमने यह अभ्यास कई बार किया है, इसलिए कृपया घबराएं नहीं. यह अत्यधिक सावधानी के तौर पर किया जा रहा है.

Leave a Comment